चेन स्नेचर गिरफ्तार, 7 मंगलसूत्र और सोने की हार जब्त

चेन स्नेचर गिरफ्तार, 7 मंगलसूत्र और सोने की हार जब्त

  •  
  • Publish Date - May 20, 2018 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर। राजधानी में आउटर के सूने इलाके में डरा-धमकाकर महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे से सात मंगलसूत्र और सोने की हार बरामद किये है।

ये भी पढ़ें- महिला कांग्रेस में 5 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए सूची

साथ ही सात वारदातों में शामिल लुटेरे मंदिर हसौद के गोढ़ी गांव के सुनील कुमार साहू से बरामद गहनों की कीमत दो लाख बताई जा रही है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

ये भी पढ़ें- देशभर के बिजली नियामक आयोग के सचिव 21 को जुटेंगे राजधानी में

राजधानी में एक के बाद एक कई चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। रायपुर के सुंदर नगर में एक दिन में चेन स्नेचिंग की तीन वारदात को अंजाम दिया गया था।  दिन दहाड़े हो रहे इन वारदातों से शहर के लोग दहशथ में थे। आरोपी खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को टारगेट करते थे।

ये भी पढ़ें- कुमारस्वामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त

क्योंकि महिला सबसे साफ्ट टारगेट होती है। इन घटनाओं ने पुलिस के नाक में भी दम कर रखा था। आरोपी सफाई से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ कर रही है। जिससे और भी खुलासे की उम्मीद है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24