रेल मंत्री से मिले रमन, दो हमसफर और एक अंत्योदय ट्रेन की सौगात

रेल मंत्री से मिले रमन, दो हमसफर और एक अंत्योदय ट्रेन की सौगात

  •  
  • Publish Date - April 25, 2018 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। केन्द्रीय रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ को तीन नई ट्रेनों की सौगात देने का ऐलान किया। इसके अलावा स्टेशन सुविधाओं और लोकल ट्रेन के विस्तार को भी हरी झंड़ी दी।



यह भी पढ़ें – पत्थरगढ़ी के समर्थन में सामने आए कांग्रेसी, बढ़ते अत्याचार के कारण मजबूर हो रहे आदिवासी 

मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने दिल्ली में बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। सीएम ने इस मुलाकात को सार्थक बताते हुए ट्वीट में आभार व्यक्त किया है। रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ को तीन नई ट्रेनें देने का ऐलान किया है। इसमें दो हमसफर ट्रेन और एक अंत्योदय एक्सप्रेस शामिल है। अंत्योदय एक्सप्रेस रायपुर से फिरोजपुर तक चलेगी, जबकि हमसफर ट्रेन कोलकाता बिलासपुर होते हुए पुणे तक और दूसरी जबलपुर से बिलासपुर कोलकाता के लिए चलेगी। रेल मंत्री ने डोंगरगढ़स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार के लिए 26 करोड़, दुर्ग रायपुर लोकल ट्रेन को मंदिर हसौद तक बढ़ाने तथा किंरदुल विशाखापट्टनम ट्रेन जुलाई से नियमित करने का फैसला लिया है। 

वेब डेस्क, IBC24