सरोना कॉलोनी के पास कचरा फेंकने का मामला, हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

सरोना कॉलोनी के पास कचरा फेंकने का मामला, हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त से मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - August 3, 2018 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने रायपुर के सरोना कॉलोनी के पास फेंके जा रहे कचरे के मामले में नगर निगम आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट सौंपने कहा है। रायपुर नगर निगम के तहत सरोना जोन के पास करीब ढाई एकड़ सरकारी जमीन सरोना कॉलोनी को दी गई थी। रायपुर नगर निगम ने यहां पूरे शहर से निकला कचरा डंप करना शुरू कर दिया। कचरे में मेडिकल वेस्ट, पॉलीथिन समेत ऐसा कचरा भी शामिल है, जिससे यहां प्रदूषण और बदबू फैल रहा है।

पढ़ें- आईपीएस केसी अग्रवाल को झटका, कैट की बहाली आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

प्रभावित लोगों ने रायपुर नगर निगम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर यहां डंपिंग पर रोक लगाने की मांग करते हुए बताया कि कचरा डंप करने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में कचरा बह कर खारुन नदी में मिलता है, इससे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है।

पढ़ें- दुर्ग में मोबाइल तिहार का आयोजन, दो लाख 41 हजार हितग्राहियों को स्मार्टफोन देंगे रमन

बदबू के कारण उन्हें अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखनी पड़ती है। कोई कार्रवाई नहीं होने पर सरोना बचाओ संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने नगर निगम के आयुक्त से मौके की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24