शिक्षाकर्मियों का हल्ला बोल, राजस्थान मॉडल से डर गई सरकार, आखिर ऐसा क्या है जिससे डर गई सरकार
शिक्षाकर्मियों का हल्ला बोल, राजस्थान मॉडल से डर गई सरकार, आखिर ऐसा क्या है जिससे डर गई सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाईपावर कमेटी के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद शिक्षाकर्मियों ने हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। कमेटी का आरोप है कि सरकार राजस्थान मॉडल से डर गई है, क्योंकि संविलियन-शासकीयकरण, क्रमोन्नति, वर्ग 03 के समानुपातिक, 7 वां वेतनमान और जीपीएफ का प्रावधान लागू है। इसलिए उसे लागू नहीं किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में अध्ययन दल भेजा जा रहा है, जबकि वहां आदेश हुआ नहीं है, केवल घोषणा हुई है। ऐसे में कमेटी किसका अध्ययन करेगी।
यह भी पढ़ें – हर घर जोगी नारे के साथ जनता कांग्रेस शुरू करेगी चुनाव प्रचार
शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में केवल पुराने वेतनमान की जानकारी मिलेगी। वहां सातवें वेतनमान का स्लैब लागू नहीं हुआ है। इसके बावजूद वहां अध्ययन दल भेजा जा रहा है। जबकि राजस्थान मॉडल का अध्ययन कर लौटी टीम की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें पत्थलगड़ी के आरोपी रिटायर्ड IAS को बहन से मिलवाना पड़ा महंगा, जेल अफसर सस्पेंड
शिक्षक मोर्चा के संचालकों ने संविलियन-शासकीयकरण सहित सभी मांगो को प्रमुखता से रखा था। हाईपावर कमेटी ने राजस्थान मॉडल पर कोई चर्चा नही की गई। जबकि मोर्चा संचालक संजय शर्मा ने राजस्थान मॉडल पर विस्तार से पक्ष रखा गया।
शिक्षक मोर्चा द्वारा बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि कमेटी-शासन का रुख मांगो को लेकर सकारात्मक नही है, अतः 11 मई को रायपुर में महापंचायत करेंगे जिसमे प्रदेश भर के शिक्षा कर्मी सामिल होगें तथा सभी शिक्षाकर्मियो के सहमति से आगामी कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



