रायगढ़ में गुरुवार से चक्रधर समारोह का आयोजन, दस दिनों तक बिखरेगी कला और संस्कृति की छटा

रायगढ़ में गुरुवार से चक्रधर समारोह का आयोजन, दस दिनों तक बिखरेगी कला और संस्कृति की छटा

  •  
  • Publish Date - September 12, 2018 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायगढ़। रायगढ में हर साल आयोजित होने वाला चक्रधर समारोह गुरुवार से शुरु हो रहा है। समारोह का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार शिरकत करेंगे। खास बात ये है कि इस समारोह में पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र सहित पांच पद्म श्री से सम्मानित कलाकार शिरकत करने जा रहे हैं। जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। 

पढ़ें- प्लेसमेंट एजेंसी खोलकर करोड़ों की ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

समारोह की पहली शाम आवारा भौंरे…. कभी शाम ढले तू मेरे दिल में आ जाना फेम जैसे गानों से अनूठी पहचान बनाने वाली गायिका पद्मश्री महालक्ष्मी अय्यर के सुगम गायम और वाराणसी के कथक नर्तक विशाल कृष्ण की प्रस्तुति से होगी। दस दिनों तक चलने वाले इस समारोह में पद्मश्री वारसी ब्रदर्स कव्वाली की, रुपकुमार राठौर सोनाली राठौर गजलों की तो छन्नूलाल मिश्र शाष्त्रीय संगीत की महफिल सजाएंगे। 

पढ़ें-रेलवे स्टेशन में झाड़फूंक और तांत्रिक क्रियाएं,लड़की के सिर से भूत भगाने चला तमाशा

छत्तीसगढ़ी लोक रंग अर्जुंदा के अलावा हास्य कवि अशोक चक्रधर भी समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के वृहत स्वरुप को देखते हुए तैयारियां भीशुरु हो गई है। शहर के रामलीला मैदान में 12 हजार स्क्वेयर फीट में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। जिसमें तकरीबन ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ये पहला मौका होगा जब चक्रधऱ समारोह में क्लासिकल कार्यक्रमों की अधिकता होगी और इतनी बडी संख्या में पद्मश्री और पद्मविभूषण सम्मानित कलाकार शिरकत करेंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24