छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल

  •  
  • Publish Date - October 31, 2017 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुरछत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार मैं परिवर्तन किया है। जिसके अंतर्गत श्री एम के राऊत के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के पश्चात श्री आर पी मंडल को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के साथ विकास आयुक्त एवं SIRD का महानिदेशक का प्रभार दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- सीडी कांड पर अजीत जोगी बोले- भाजपा का अंदरुनी मामला

 

किसको कौन सा प्रभार मिला? 

  • सी के खेतान को प्रमुखसचिव वन विभाग मैं पदस्त किया गया है। श्री खेतान आर पी मंडल के प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रभार ग्रहण करने के दिनाँक से उक्त पद का प्रभार ग्रहण करेंगे।  

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल सीडी कांड मसले पर दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से की चर्चा

 

  • सोनमणि बोरा को सचिव जल संसाधन तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बंगले में BJYM कार्यकर्ताओं ने फेंके जूते और गोबर

 

* डी डी सिंह को सचिव वाणिज्यिक कर(आबकारी एवं पंजीयन) के साथ आयुक्त आबकारी, प्रबंध संचालक छ ग राज्य बेवरेज कॉर्पोरेशन, प्रबंध संचालक छ ग स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।

ये भी पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा सौराष्ट्र में बीजेपी के लिए संभालेंगे चुनावी कमान

 

* अविनाश चम्पावत को संभागायुक्त सरगुजा संभाग।

ये भी पढ़ें- शिवराज सड़क वाले बयान पर कायम, बोले- प्रदेश की ब्रांडिंग करने गया था

 

* रीता शांडिल्य को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सामान्य प्रशासन एवं विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग।

ये भी पढ़ें- लोग बाढ़ में मर रहे थे और कांग्रेस विधायक बैंगलुरू में मजे कर रहे थे-मोदी 

 

* आर प्रसन्ना को विशेष सचिव( स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण तथा खेल एवं युवा कल्याण के साथ साथ आयुक्त निशक्तजन का प्रभार।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा मामले की सुनवाई 8 हफ्तों के लिए टली

 

* आर शंगीता को तत्काल प्रभाव से विशेष सचिव ( स्वंतंत्र प्रभार) श्रम विभाग एवं श्रमायुक्त छ ग के पद पर पदस्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- रोहिंग्या आबादी कंट्रोल करने में कंडोम फेल

 

* धर्मेश साहू को संचालक खेल एवं युवा कल्याण का पद दिया गया है।

ये भी पढ़ें- आधार से मोबाइल लिंक करने की चुनौती पर ममता सरकार को फटकार

 

* श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24