दिल्ली में सीएम काउंसिल की बैठक में छत्तीसगढ़ को मिला 6 सौ करोड़ का फंड

दिल्ली में सीएम काउंसिल की बैठक में छत्तीसगढ़ को मिला 6 सौ करोड़ का फंड

  •  
  • Publish Date - March 1, 2018 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

दिल्ली में सीएम काउंसिल में छत्तीसगढ़ को मिला 6 सौ करोड़ का फंड. दिल्ली से आज वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह. शाम को कवर्धा होंगे रवाना. कल वहीं मनाएंगे होली.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 12 से ज्यादा जिलाध्यक्ष बदले गए

   

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी इसमें शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- संविलियन नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन, कमेटी की रिपोर्ट पर सीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम रमन सिंह ने बताया कि ‘नमो केयर’, आवास योजना, बिजली, पूरे देश में एक साथ चुनाव और पिछड़े इलाकों में विकास की संभावनाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई। सीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों को चिन्हित कर उनके विकास को लेकर तीन साल के लिए 600 करोड़ का फंड भी प्रधानमंत्री ने जारी किया। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24