अटल के निधन पर छत्तीसगढ़ में भी 7 दिन का राजकीय शोक,17 अगस्त को एकदिवसीय अवकाश की घोषणा

अटल के निधन पर छत्तीसगढ़ में भी 7 दिन का राजकीय शोक,17 अगस्त को एकदिवसीय अवकाश की घोषणा

  •  
  • Publish Date - August 16, 2018 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 7 दिन के राजकीय शोक और शुक्रवार 17 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश का ऐलान किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टंडन का निधन 14 अगस्त को होने की वजह से राज्य सरकार ने 14 अगस्त से 7 दिन के राजकीय शोक और 16 अगस्त को अवकाश की घोषणा की थी। वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 16 अगस्त से 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 अगस्त को भी एकदिवसीय अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : आखिरकार मौत से अटल की ठन ही गई… नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर नई दिल्ली में राजघाट के समीप शांतिवन में बने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में किया जाएगा। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24