तीन भाजपा नेताओं ने अमर अग्रवाल के खिलाफ फूंका बगावत का बिगुल,कहा-बिलासपुर से बदलें उम्मीदवार

तीन भाजपा नेताओं ने अमर अग्रवाल के खिलाफ फूंका बगावत का बिगुल,कहा-बिलासपुर से बदलें उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - October 16, 2018 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव से पहले ऐन पहले बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची हुई है। इस विधानसभा सीट से लगातार चार बार चुनाव जीत चुके प्रदेश के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ पहली बार तीन भाजपाइयों ने बगावत का बिगुल फूंकते हुए उम्मीदवार बदलने की बात की है। ये तीनों भाजपा से जुड़े हुए हैं और एक तो महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष व बेटी बचाओ अभियान की प्रमुख हैं। तीनों का कहना है कि इस चुनाव में मंत्री अमर अग्रवाल को नहीं उन्हें टिकिट दिया जाए।

कैडर बेस और अनुशासन वाली पार्टी भाजपा का अनुशासन टूट रहा है। ना सिर्फ अनुशासन टूट रहा है, बगावत के झंडे भी बुलंद हो रहे हैं। कार्यकर्ता, पदाधिकारी बागी हो रहे हैं। इस बार बड़ी बगावत दिख रही है बिलासपुर में, जहां पिछले 20 साल से विधायक और 15 साल से मंत्री पद संभाल रहे अमर अग्रवाल को टिट नहीं देने की आवाज उठ रही है।

यह भी पढ़ें : गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फोटो से पकड़ में आई पत्नी की बेवफाई, तलाक

भाजपा, महिला मोर्चे की मंडल उपाध्यक्ष, बेटी बचाओ आंदोलन की प्रमुख किरण सिंह, पेंड्रा के वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन छाबरिया और खुद को पार्टी का सच्चा सिपाही बताने वाले मनीष राय कह रहे हैं कि मौजूदा विधायक और मंत्री अपने कार्यकाल में बेहतर काम नहीं करा सके हैंउन्हें पार्टी ने बहुत मौका दिया अब हमें मौका दिया जाएमनीष राय तो कहते हैं कि जब 14 अक्टूबर को वे अपनी दावेदारी पेश करने जिला भाजपा कार्यालय गए तो मंत्री समर्थकों ने उनके साथ गाली गलौज कर कार्यालय से निकल जाने कहा

मंत्री के खिलाफ बयानबाजी और टिकिट की दावेदारी से मंत्री समर्थक खेमा झल्लाया हुआ है। जिला महामंत्री रामदेव कुमावत का कहना है कि अमर अग्रवाल यहां के एकमात्र नेता हैंकुछ लोग दूसरों को मोहरा बनाकर ये खेल खेल रहे हैं। मनीष राय बिना बुला कार्यालय पहुंचा था, उसे मीटिंग में शामिल होना नहीं था। मैंने जब कहा तो वह गाली गलौज करने लगा तो मैंने उससे निकल जाने कहा

यह भी पढ़ें : वनडे सीरीज शुरु होने से पहले वेस्टइंडीज़ को झटका, आईसीसी ने कोच लॉ को सस्पेंड किया

टिकिट मांग रहे नेताओं का कहना है कि यहां के हर कार्यकर्ता के मन में यह बात है कि टिट बदला जाए, लेकिन लोग डरकर नहीं बोल पाते। एन चुनाव से पहले भाजपा में चल रहा यह नया विवाद पार्टी के लिए नुकसान देह साबित होगा या इसे रोकने की कोई कोशिश होगी यह देखना होगा

वेब डेस्क, IBC24