छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल श्रुति यादव का ब्रिटिश संसद में सम्मान, शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020 से किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल श्रुति यादव का ब्रिटिश संसद में सम्मान, शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020 से किया गया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

कोरबा । जिले की अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी गोल्डन गर्ल श्रुति यादव को ब्रिटिश संसद में शी इंस्पायर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया। श्रुति ने ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा से पुरस्कार प्राप्त किया । श्रुति यादव को लंदन में भारत के उच्चायोग की रूचि घनश्याम का बधाई संदेश भी मिला है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सरकार के भविष्य पर आज सुप्रीम सुनवाई, महाधिवक्ता-पूर्व महाधिवक्ता करेंगे सरकार- विपक्ष की पैरवी

यह पुरस्कार यूके और दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाली भारतीय महिलाओं को सशक्त और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। श्रुति ने खेल सुविधाओं के लिए काफी स्ट्रगल किया है। श्रुति ने इंटरनेट के माध्यम से शूटिंग सीखी और अपने कोच से फोन के माध्यम से ही मार्गदर्शन लिया।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का हाथ

साल 2018 में श्रुति 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में राज्य के इतिहास की पहली शूटर बन गईं। श्रुति ने भारतीय निशानेबाजी टीम ट्रायल के लिए क्वॉलिफाई भी किया। फिलहाल श्रुति यादव बाल्को में पावर सेल्स डिपार्टमेंट में पदस्थ है ।