बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस, सीएम रमन ने दिए कई सौगात

बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस, सीएम रमन ने दिए कई सौगात

  •  
  • Publish Date - December 2, 2017 / 03:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बीजापुर जिला मुख्यालय में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दौरे पर हैं. रमन सिंह ने बीजापुर और दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बढ़ा हुआ बोनस वितरण किया. साथ ही रमन सिंह ने कई सौगात भी दी है.  

बीजापुर में सीएम रमन 900 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे

 

 

 

बीजापुर जिले के 45 हजार से अधिक संग्राहकों को लगभग 14 करोड़ रुपए और दंतेवाड़ा जिले के संग्राहकों को 2 करोड़ 83 लाख रुपए का तेंदूपत्ता बोनस वितरण किया जानाहै. 

बता दें कि जिले की दसवीं वर्षगांठ के मौके पर जिला उत्सव भी मनाया जा रहा है. इसमें ग्रामीण खेल एवं स्थानीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कबड्डी और वॉलीबॉल के भी मैच कराए गए. शनिवार को इन खेल प्रतियोगिताओं और नर्तक दलों के विजेताओं और उपविजेताओं को सीएम की ओर से पुरष्कृत भी किया जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24