बच्चे की मौत के बाद परिजन का आरोप, नींद में सुलाने वाला इंजेक्शन लगाया डाक्टर ने

बच्चे की मौत के बाद परिजन का आरोप, नींद में सुलाने वाला इंजेक्शन लगाया डाक्टर ने

बच्चे की मौत के बाद परिजन का आरोप, नींद में सुलाने वाला इंजेक्शन लगाया डाक्टर ने
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 27, 2018 6:04 am IST

गुना। एक बच्चे की मौत के बाद गुना के हड्डी मिल क्षेत्र में रहने वाले कमल का आरोप है कि उसके बच्चे को फुंसियां होने की वजह से उसे पास के डाक्टर के पास ले जाया गया था। जिसके बाद मौजूद डाक्टर ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया ये बोल कर की अब आराम हो जायेगा। 

ये भी पढ़े –कार्मिक मंत्रालय का नया फैसला ओवरटाइम भत्ता बंद करने का आदेश

 लेकिन इंजेक्शन लगने के बाद ही माशूम बच्चे की तबियत बिगड़ लगी और उसके मुंह से झाग आना शुरू हो गया उसके बाद घबराया पिता बच्चे को लेकर गुना जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन जब तक माशूम की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन सब के बाद बड़ा सवाल यह है कि हर साल इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह  से कई जान  जाती हैं लेकिन प्रशासन इन पर शिकंजा क्यों नहीं कसता।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में