JNU हिंसा पर बोले सीएम भूपेश बघेल, ‘छात्रों की आवाज दबा रही केंद्र सरकार, अब भाजपा के जाने का वक्त’

JNU हिंसा पर बोले सीएम भूपेश बघेल, 'छात्रों की आवाज दबा रही केंद्र सरकार, अब भाजपा के जाने का वक्त'

  •  
  • Publish Date - January 6, 2020 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने JNU हिंसा पर कहा है कि केंद्र सरकार छात्रों का दमन कर रही है, भाजपा को याद रखना चाहिए कि छात्र आंदोलनों से ही इनकी सरकार बनी थी, अब उलटे छात्रों की आवाज को दबाने में लगे हैं। उन्होने कहा कि अब भाजपा के जाने का वक़्त आ गया है।

ये भी पढ़ें:चुनाव के बाद भाजपा पार्षदों में मारपीट, क्रॉस वोटिंग को लेकर जमकर हुआ विवाद 

बता दें कि कल रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में जमकर बवाल और मारपीट हुई। स्टूडेंट्स यूनियन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच झड़प हुई। हालांकि लेफ्ट और एबीवीपी ने एक दूसरे को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें: दुर्ग में धीरज बाकलीवाल..धमतरी मेें विजय देवांगन चु…

जेएनयू टीचर्स असोसिएशन ने बढ़ी हुई फीस को लेकर एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें हंगामा हो गया। छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और कई दूसरे स्टूडेंट्स को चोट आयी थी।

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को राहत, बरकारार रखी मद…