सीएम रमन ने सड्डू को दिया सौगात, 40 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

सीएम रमन ने सड्डू को दिया सौगात, 40 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - March 5, 2018 / 04:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रविवार को रायपुर स्थित सड्डू में लगभग 18 एकड़ में निर्माणाधीन एजुकेशन सिटी में करीब 40 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्रों और नक्सल हिंसा पीड़ित जिलों के बच्चों की शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रयास आवासीय विद्यालय परियोजना पूरे देश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल साबित होगी।

  

 

ये भी पढ़ें- छग से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए भाजपा ने तैयार किया 25 नामों का पैनल

मुख्यमंत्री के मुताबिक पिछले 7 सालों में इन विद्यालयों में नियमित और निःशुल्क पढ़ाई तथा कोचिंग सुविधा के चलते ही लगभग 7 सौ बच्चों ने देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों IIT, NIT समेत कई इंजीनियरिंग कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, विकास उपाध्याय का पद बरकरार

मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जो असफलता से सबक लेकर आत्मविश्वास के साथ मोर्चे पर डटा रहता है, वो भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. APJ अब्दुल कलाम जैसा महान बनता है। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24