सीएम शिवराज आज खत्म कर सकते है उपवास

सीएम शिवराज आज खत्म कर सकते है उपवास

  •  
  • Publish Date - June 11, 2017 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मध्यप्रदेश में किसानों के उग्र आंदोलन के बाद शांति बहाली के लिए सत्याग्रह कर रहे सीएम शिवराज सिंह आज अपना उपवास खत्म कर सकते है… उपवास स्थल पर ही रात बिताने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा… कि मृतकों के परिजनों ने उनसे उपवास खत्म करने की अपील की है… इस अपील ने उन्हें भावुक कर दिया… सीएम ने कहा.. कि वो रातभर इसी बारे में सोचते रहे… और उन्हें नींद भी ठीक से नहीं आई… सीएम शिवराज सिंह ने कहा… कि उन्होंने हमेशा ही किसानों के लिए काम किया है… प्रदेश में फसलों की बंपर पैदावार हो रही है… ऐसे में सरकार अब बाजार उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी.

इधर वीआईपी टेंट में अनशन को लेकर उठ रहे सवालों पर सफाई देते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा… कि बारिश का मौसम है… इसलिए वाटर प्रूफ टेंट है… कोई ।ब् यहां नहीं लगा है… जो जरूरी चीजे है… लोगों ने यहां जुटाई है… बता दें… कि सीएम शिवराज सिंह शनिवार को उपवास बैठे थे… आज उनके उपवास का दूसरा दिन है… सीएम शिवराज सिंह आज किसानों से भी मुलाकात करेंगे… इसके बाद वो अपना अनशन खत्म कर सकते है।