मंच से सीएम शिवराज ने माफिया-मिलावटखोरों को दी चेतावनी, मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा

मंच से सीएम शिवराज ने माफिया-मिलावटखोरों को दी चेतावनी, मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के एकदिवसीय दौरे पर हैं, उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन कहा कि मैं जनता के सामने हमेशा घुटने टेकूंगा लेकिन कभी गुंडे बदमाशों के सामने घुटने नहीं टेकूंगा। उन्होंने कहा कि हमने सांवेर में कोई चुनावी वादा नहीं किया था लेकिन हम वादे भी पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंगापुर सिटी कॉलोनी में ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। गरीबों को सरकारी जमीन का पट्टा देकर उन्हें जमीन का मालिक बनाया जाएगा। गुंडे बदमाशों और माफियाओं से जमीन वापस लेकर गरीबों को देंगे।

ये भी पढ़ेंःसंभाग के नए कमिश्नर ए कुलभूषण टोप्पो ने कार्यभार ग्रहण किया, रायपुर के साथ दुर्ग संभाग का भी अतिर…

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कार्य करने वाले भू माफियाओं, मिलावटखोरों, ड्रग माफियाओं और पत्थरबाजों को चेतावनी देते हुए कहा कि पत्थरबाजों को आजीवन कारावास होगा, इसके लिए कड़ा कानून बना रहा हूं, ड्रग माफिया मेरे बच्चों का भविष्य चौपट करते हैं, मेरे बच्चों का जीवन बर्बाद नहीं करने दूंगा, ऐसे माफिया से शिवराज कह रहा है मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं तो बर्बाद कर दूंगा। सीएम ने कहा कि धर्म परिवर्तन का खेल मैं किसी भी कीमत पर नहीं चलने दूंगा, सीएम ने मिलावट करने वालों से कहा कि होशियार हो जाओ हम किसी को छोड़ेंगे नहीं।

ये भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल लोकवाणी में 10 जनवरी को ‘युवाओं से करेंगे बात’, आकाशव…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/HQYEi4u6eEk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>