सुकमा को सीएम रमन की सौगात, तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया बोनस

सुकमा को सीएम रमन की सौगात, तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया बोनस

  •  
  • Publish Date - December 3, 2017 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

तेंदूपत्ता बोनस तिहार के तहत रविवार को सीएम रमन सिंह ने सुकमा ने 55,448 संग्राहकों को तेंदूपत्ता का बोनस बांटा. 

ये भी पढ़ें- ‘समान काम-समान वेतन क्या होता है, सरकार इनसे निपटने को तैयार’

इससे पहले बीजापुर पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिले के 48 हजार से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सोलह करोड़ 85 लाख की बोनस राशि का वितरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले में 212 कोरड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री के दौरे के मौके पर डाक विभाग की ओर से विशेष आवरण लिफाफा का विमोचन भी किया गया।

 

इस मौके पर राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग मंत्री केदार कश्यप, वनमंत्री महेश गागड़ा और सांसद दिनेश कश्यप भी मौजूद थे।

 

वेब डेस्क, IBC24