मध्य प्रदेश की पार्वती नदी से सिक्के निकलने की बात अफवाह है: पुलिस

मध्य प्रदेश की पार्वती नदी से सिक्के निकलने की बात अफवाह है: पुलिस

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

राजगढ़ (मध्यप्रदेश), 11 जनवरी (भाषा) राजगढ़ जिले के शिवपुरा गांव में पार्वती नदी से प्राचीनकाल के सोने-चांदी के सिक्के निकलने की बात अफवाह साबित हुई है।

किसी ने इलाके में नदी से सिक्के मिलने की बात फैला दी, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने उनकी तलाश के लिए खुदाई शुरू की। शिवपुरा क्षेत्र में राजगढ़ जिले की कुरावर थाना पुलिस के साथ राजस्व विभाग के कर्मी भी जांच करने के लिए पहुंचे।

नदी में चार दिन पहले सिक्के निकलने की अफवाह फैलने के बाद से आस-पास के ग्रामीण नदी के सूखे हिस्सों की खुदाई कर रहे हैं, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है। इसके बावजूद ग्रामीणों को उम्मीद है कि सोने-चांदी के सिक्के अभी निकलेंगे।

कुरावर के थाना प्रभारी रामनरेश राठौर बताया कि सिक्के निकलने की बात कोरी अफवाह है।

उन्होंने बताया कि वह खुद दो घंटे तक मौके पर ही रहे और इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी सिक्के निकलने की बात नहीं स्वीकारी।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह अफवाह किसने फैलाई।

भाषा सं दिमो सिम्मी

सिम्मी