रायपुर नगर निगम बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा

रायपुर नगर निगम बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा

  •  
  • Publish Date - March 27, 2018 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर – राजधानी रायपुर के नगर निगम का आज बजट पेश होने जा रहा है। इस बार कुल टोटल बज़ट 25  सौ  करोड़ के आस पास का होगा।इस बार बजट में पिछली बार के बजट की तुलना में इज़ाफा हुआ है। आज जैसे ही बजट पेश होने के लिए सदन में सभी उपस्थित हुए।  बजट से पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में मोवा कांपा में फैले पीलिया का मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने पानी से हुई मौत और पीलिया के प्रकोप के लिए महापौर को अकर्मण्य बताया। उन्होंने दोषी पर कार्रवाई की मांग की।

 ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री ने पुलिस महिला कमाण्डो को दी सायरन लगी मोटर बाइक

 

इस दौरान विपक्ष ने पीलिया से 8 माह की गर्भवती महिला की मौत का मामला उठाया।और महापौर से तत्काल जवाब मंगाते हुए नारेबाजी करना स्टार्ट कर दिया इतना ही नहीं विपक्ष के पार्षद इस मुद्दे को लेकर आसंदी तक पहुंच गए  इस दौरान  हंगामे को देखते हुए सभापति ने 10 मिनट के लिए सामान्य सभा को स्थगित कर दिया।

web team IBC24