अनिवार्य सेवानिवृत्त कर्मियों के आवेदनों पर सीएम रमन लेंगे अंतिम निर्णय

अनिवार्य सेवानिवृत्त कर्मियों के आवेदनों पर सीएम रमन लेंगे अंतिम निर्णय

  •  
  • Publish Date - May 8, 2018 / 05:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुरछत्तीसगढ़ सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आवेदनों पर विचार करने के लिए तीन समितियों का गठन किया है। इसके लिए 50 साल की उम्र या फिर 20 साल की सेवा पूरी करने के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति मांगने वालों के संबंध में परिपत्र जारी कर सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया गया है। सभी विभागों, विभागध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को इस महीने की पांच तारीख को ये परिपत्र जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-जनता कांग्रेस आमने-सामने, पेंड्रा में राहुल-जोगी की सभा की तैयारी

जिसमें प्रक्रिया निर्धारित करते हुए अभ्यावेदन समितियों का गठन किया गया है। परिपत्र में बताया गया है कि इन समितियों के द्वारा अभ्यावेदनों पर दो सप्ताह के भीतर विचार कर अपनी अनुशंसा संबंधित प्रशासकीय विभाग को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मी महापंचायत में दिखाएंगे ताकत, बनेगी बड़े आंदोलन की रणनीति

अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए शासकीय सेवकों के अभ्यावेदनों पर समितियों द्वारा की गई अनुशंसा पर प्रशासकीय विभाग द्वारा अंतिम निर्णय समन्वय में मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर लिया जाएगा। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24