Video Made of EVM During Voting : EVM मशीन की गोपनीयता हुई भंग! मतदान के दौरान कई लोगों ने बनाया ऐसा वीडियो, वायरल करते ही पुलिस ने लिया एक्शन

Video Made of EVM During Voting: सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर दो वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद दो मतदाताओं के विरुद्ध केस दर्ज

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 03:47 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 04:21 PM IST

Video Made of EVM During Voting : ग्वालियर। मतदान की गोपनीयता भंग करना ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को महंगा पड़ गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी दोनों मतदाताओं के विरुद्ध संबंधित थानों में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Read More: Gwalior News : युवक के घर गोलियां चलाने वाला मास्टमाइंड और साथी ​गिरफ्तार! दोनों पर था इतने हजार का इनाम, जानें पूरा माजरा 

Video Made of EVM During Voting : गौरतलब है कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत मंगलवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ। खास बात ये है मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर दो वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद दो मतदाताओं के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।आरोपी मतदाताओं में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र-82 शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, डीआरपी लाइन के मतदाता गिर्राज सिंह उर्फ रिंकू परमार शामिल हैं, जिन्होंने ना सिर्फ मतदान केंद्र का बल्कि ईवीएम और vvpat मशीन के माध्यम से वोट डालते वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया था।

Video Made of EVM During Voting : इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। लिहाजा मतदान की गोपनीय भंग करने के अपराध में रिंकू परमार के विरुद्ध बहोड़ापुर थाना पुलिस में संबंधित सेक्टर ऑफीसर की फरियाद पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्र.-126 बेहटा के मतदाता होकम वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा पर भी इसी तरह का आरोप है उनके विरुद्ध शिवपुरी जिले के पोहरी थाने में केस दर्ज किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो