मप्र में कांग्रेस-बसपा गठबंधन की कवायद, 5 को बसपा प्रभारी तलाशेंगे संभावना
मप्र में कांग्रेस-बसपा गठबंधन की कवायद, 5 को बसपा प्रभारी तलाशेंगे संभावना
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बसपा में गठबंधन की संभावना जताई जा रही है। बसपा के मप्र प्रभारी रामअचल राजभर और उप्र से राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ गठबंधन की संभावना तलाशने भोपाल आने वाले हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों नेता 5 अगस्त को पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। इसकी रिपोर्ट बसपा अध्यक्ष मायावती को दी जाएगी। इसके बाद तय होगा कि दोनों के बीच गठबंधन होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें-खाकी पर लगातार हो रहे हमलों से पुलिसकर्मी दहशत में, यहां चाह रहे पोस्टिंग
बसपा प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की तैयारी कर रही है। खासकर विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पार्टी ज्यादा फोकस कर रही है। माना जाता है कि इन इलाकों में पार्टी का अच्छा खासा वोंट बैंक है। गठबंधन पर भी प्रदेश प्रभारी पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। कांग्रेस की ओर से गठबंधन की कोशिशें की जा रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने 25-30 सीटों पर गठबंधन करने का ऑफर दिया है।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने शिवराज की यात्राओं पर कसा तंज, कहा-स्वयं के खर्च पर करें यात्रा
पिछले चुनाव में बसपा 11 सीटों पर दूसरे नंबर पर थी। इनमें अमरपाटन, भिंड, देवतालाब, महाराजपुर, मुरैना, पन्ना, रामपुरबघेलान, रीवा, सेमरिया, श्योपुर, सुमावली सीटें हैं। बसपा को करीब 21 लाख 28 हजार वोट मिले थे। इनका वोटिंग शेयर 6.29 फीसदी था। इसके पूर्व 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 7 सीटें जीती थीं और 19 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



