ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दिल्ली तक, मप्र कांग्रेस के नेताओं ने मांगी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दिल्ली तक, मप्र कांग्रेस के नेताओं ने मांगी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - December 4, 2018 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में EVM में गड़बड़ियों की आशंका के मद्देनज़र प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस प्रतिनिधिमंडल में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लगभग पूरे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से EVM और स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर गड़बड़ी की ख़बरें आईँ। कहीं EVM होटलों में पाये गये तो कहीं स्ट्रॉन्ग रूम में बिजली गुल की समस्या सामने आई। उन्होंने बताया की पार्टी ने चुनाव आयोग से उन अधिकारियों को हटाने की मांग की है, जहां जहां गड़बड़ियां सामने आईं है

पढ़ें- काउंटिंग के लिए कांग्रेस अपनाएगी सिंधिया फॉर्मूला, होगी खास ट्रेनिंग, हर राउंड के बाद लेंगे सर्टि…

आपको बतादें इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने भी दिल्ली में चुनाव आयोग से ईवीएम गड़बड़ी और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर शिकायत की थी। नेताओं में अभिषेक मनुसिंघवी, टीएस सिंहदेव, कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद थे। मतदान के दौरान एक साथ कई मशीनों में खराबी आने को बीजेपी की साजिश करार दिया है।