रायपुर। अभा कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई। ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को अब काम करने में और आसानी होगी। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत के हस्ताक्षर से जारी सूची में कहा गया है कि ये सभी ऑफिस बेयरर्स के रुप में काम करेंगे।
इसमें संयोजक की जिम्मेदारी अभिमन्यु दास को दी गई है। उनके साथ 10 राष्ट्रीय संयोजक और बनाए गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के संदीप साहू को भी राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। संदीप पहले प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव रह चुके है और अभी में साहू समाज के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
देखिए पूरी सूची
वेब डेस्क, IBC24