कोरोना इफेक्ट! राज्य से जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा, बाहर से आने वाले यात्रियों में कमी, बस ऑपरेटर्स की बढ़ी चिंता

कोरोना इफेक्ट! राज्य से जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा, बाहर से आने वाले यात्रियों में कमी, बस ऑपरेटर्स की बढ़ी चिंता

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के साथ ही यहां से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है…वहीं दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है ।

ये भी पढ़ें:कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, इन इलाकों में रहेगी स…

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते 33113 यात्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे । इसमें दूसरे शहर से रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 17411 थी जबकि रायपुर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों की संख्या मात्र 15702 थी ।

ये भी पढ़ें: मोदी ने गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

बाहर से यहां आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में कमी ने बस ऑपरेटर्स को भी चिंता में डाल दिया है । बस ऑपरेटर्स के मुताबिक बहुत मुश्किल के बाद कुछ समय से यात्रियों की संख्या मेें इजाफा देखने को मिला है..लेकिन कोरोना के मामले लगातार फिर से बढ़े और लॉकडाउन जैसी स्थिति आती है..तो उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा ।

ये भी पढ़ें: चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गई