स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का किया जाएगा सम्मान, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स का किया जाएगा सम्मान, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - August 13, 2020 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते इस बाद स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व सिमित जनप्रतिनधियों की मौजूदगी में मनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य सहित सफाईकर्मी को सम्मानित किया जाएगा।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटे के भीतर इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

वहीं दूसरी ओर राज्यपाल अनुसुइया उइके स्वंतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रात: 8:30 बजे राजभवन परिसर में ध्वजारोहण करेंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की शाम को आयोजित किया जाने वाला एट होम कार्यक्रम का आयोजन नही करने का निर्णय लिया गया है।

Read More: जिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस में ही तड़प-तड़पकर थम गई गर्भवती महिला की सांसे, लेकिन नहीं आया कोई ‘धरती का भगवान’