क्राइम कंट्रोल एप से होगी अपराधियों की धर-पकड़

क्राइम कंट्रोल एप से होगी अपराधियों की धर-पकड़

  •  
  • Publish Date - July 3, 2017 / 04:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर: पुलिस विभाग मोबाइल बेस्ड क्राइम कंट्रोल एप तैयार कर रहा है. जिसका नाम क्राइम कंट्रोल एप रहेगा और इस एप के जरिए पुलिस अधिकारी अपराधियों की तस्वीर और उनकी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे. पुरानी फाइल या एलबम देखने की जरूरत नहीं होगी. इस मोबाइल ऐप में अपराधी के वारदात का तरीका के विवरण के साथ फोटो डाले जाएंगे, फिर उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा. यह एप सिर्फ पुलिसवालों के लिए होगा, जो पासवर्ड से खुलेगा. अभी थानेदार एलबम या पुरानी फाइलों से पहचान करते है। इसमें काफी वक्त लगता है और जांच भी प्रभावित होती है। एप बनने से ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी. 

हालांकि इस ऐप के बारे में कोई पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नही है लेकिन पुलिस सुत्रो के अनुसार इस एप में चोरी, लूट, उठाईगिरी, डकैती और धोखाधड़ी के अलावा संपत्ति व पैसे से संबंधित अपराधों से जुड़े अपराधियों का रिकॉर्ड होगा. इसमें संपत्ति या पैसे की पूरी जानकारी होगी कि अपराधी कितना ले गए थे और उनसे कितनी जब्ती बनी. यह एप मोबाइल के अलावा इंटरनेट पर ऑनलाइन रहेगा, जो पासवर्ड या कोड से ही खुलेगा। इस लगातार अपडेट किया जाएगा।