फतेहपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला
फतेहपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 14 जुलाई (भाषा) फतेहपुर शहर में कुछ अराजक तत्वों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे ज्वालागंज चौराहे के पास पत्रकार रईसउद्दीन पर कुछ लोगों ने लोहे के रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर चार नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा-307 के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं सलीम धीरज
धीरज

Facebook



