Delhi Assembly Election 2020 : शालीमार बाग विधानसभा सीट जहां फिर दो पुराने प्रत्याशियों के बीच होगा रोचक मुकाबला
Delhi Assembly Election 2020 : शालीमार बाग विधानसभा सीट जहां फिर दो पुराने प्रत्याशियों के बीच होगा रोचक मुकाबला
नईदिल्ली। दिल्ली के पुराने इलाकों में शुमार शालीमार बाग विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सीटों में से एक है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में शालीमार बाग विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला देखने मिल सकता है। AAP ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से मौजूद विधायक बंदना कुमारी को ही एक बार फिर से टिकट दिया है। वहीं BJP ने रेखा गुप्ता को शालीमार बाग सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस की तरफ से जेएस नायोल शालीमार बाग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
राजनीतिक इतिहास
मुगलकालीन विरासत समेटे इस क्षेत्र को 1993 में पहली बार विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। यहां के पहले चुनाव में भाजपा के साहिब सिंह वर्मा यहां से विधायक बने। शुरुआत से ही बीजेपी ने इस सीट पर अपनी पकड़ बनाई और लगातार 4 बार यह सीट अपने खाते में की। भाजपा के रविंद्र नाथ बंसल यहां से लगातार 3 बार विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमार विधायक हैं। वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं। पहले बाहरी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रहा यह इलाका 2008 में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के हिस्से में पहुंच गया। दिल्ली की इस सीट को कांग्रेस कभी जीत नहीं सकी। शुरुआती चार चुनावों में कांग्रेस दूसरे स्थान तक तो पहुंची लेकिन वह विजय पताका फहराने में कामयाब नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, इन मुद्दों को लेकर किया वादा
शालीमार बाग दिल्ली के उन 3 चंद सीटों में से है जहां से चुने हुए प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। भारतीय जनता पार्टी के साहिब सिंह वर्मा 1993 में हुए चुनाव में इस सीट पर विजयी हुई थे, और 1996 से लेकर 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे। दिल्ली में लगातार 15 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस 1993 से लेकर आज तक शालीमार बाग सीट से एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है, इस तरह से उसका यहां पर खाता खोलना बाकी है, बीजेपी जहां लगातार 4 बार जीत चुकी है तो आम आदमी पार्टी लगातार 2 बार से यहां से जीत रही है।
ये भी पढ़ें: बवाना में ‘आप’ बचा पाएगी अपनी जीत, विधानसभा में क्या बन रहे हैं समीकरण.. जानिए
जातिगत समीकरण : सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 9.67% है।
2015 विधानसभा परिणाम
विधायक — बंदना कुमारी, आप पार्टी, प्राप्त वोट 62656
पराजित उम्मीदवार — रेखा गुप्ता, बीजेपी, प्राप्त वोट 51678
हार का अंतर — 10978
वोट % — 68.9
पुरुष मतदाता, 94157
महिला मतदाता, 80250
कुल मतदाता, 174417
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, दिल्ली की तकदीर बदलने का किया वादा …देखिए
2013 विधानसभा परिणाम
विधायक — बंदना कुमारी, आप, प्राप्त वोट 47235
पराजित उम्मीदवार — रविंदर नाथ बंसल, बीजेपी, प्राप्त वोट 36584
हार का अंतर— 10651
वोट % — 66.62
पुरुष मतदाता — 86960
महिला मतदाता — 74166
कुल मतदाता — 161126

Facebook



