देवव्रत अब अजीत जोगी के साथ, ibc24 ने सबसे पहले बताई थी खबर
देवव्रत अब अजीत जोगी के साथ, ibc24 ने सबसे पहले बताई थी खबर
9 जनवरी को हमने छत्तीसगढ़ राजनीति से जुडी बड़ी खबर बताई थी जिसमें राजनादगांव से कांग्रेस के पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के जोगी कांग्रेस को ज्वाइन करने की संभावना व्यक्त की थी उन तमाम अटकलों को आज विराम मिल गया है.| राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा के पालीमेटा गांव में आज जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के कार्यक्रम के दौरान देवव्रत सिंह ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनकी इस सदस्य को कांग्रेस के लिए नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं देवव्रत सिंह
बता दें कि पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद से ही उन्हें लेकर तरह तरह की अटकले लगायी जा रही थी। जिसके बाद उनके जोगी कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें चल रही थी | आपको बता दें कि देवव्रत सिंह को उनके रियासत में भगवान की तरह माना जाता है उनके पूर्वज भी राजघराने की राजनीति से तालुक रखते हैं.
ये भी पढ़े – सुसाइड नोट पढ़कर कलेक्टर की आंखे भी हुई नम

वे खुद खैरागढ़ विधानसभा सीट से तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वे राजनादगांव संसदीय सीट से एक बार सासंद भी चुने गए. साल 2009 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने ना तो उन्हें विधायक का टिकट दिया ना ही सांसद का.आपको बता दें कि पूर्व सांसद देवव्रत सिंह का जोगी कांग्रेस में शामिल होना उस क्षेत्र में जनता कांग्रेस जोगी के लिए फायदे का सौदा होगा |
वेब टीम IBC24

Facebook



