डीजीजीआई ने नागपुर में फर्जी बिल रैकेट का किया पर्दाफाश

डीजीजीआई ने नागपुर में फर्जी बिल रैकेट का किया पर्दाफाश

  •  
  • Publish Date - June 11, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नागपुर, 11 जून (भाषा) जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने फर्जी बिल आपूर्ति करनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और करीब 55 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन का पता लगाया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीजीआई की नागपुर जोन की इकाई ने एक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया कि लौह एवं स्टील सेक्टर के एक प्रमुख उत्पादनकर्ता और उसके आपूर्तिकर्ता (रैकेट) के परिसर में कई छापेमारी के बाद इसका पर्दाफाश हुआ है। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के 11.09 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से यह रैकेट जुड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि आपूर्तिकर्ता से फर्जी बिल के आधार पर उत्पादनकर्ता फर्जी तरीके से आईटीसी हासिल कर रहा था। इस रैकेट की जांच जारी है और इस दौरान फर्जी लेनदेन का बड़ा खुलासा हो सकता है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा