धान खरीदी में फर्जीवाड़ा,बिना जानकारी के ऋण पुस्तिका से बेचा गया 110 कट्टा धान

धान खरीदी में फर्जीवाड़ा,बिना जानकारी के ऋण पुस्तिका से बेचा गया 110 कट्टा धान

  •  
  • Publish Date - November 24, 2018 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

डोंगरगढ़। ग्राम मेढ़ा धान खरीदी केंद्र में कृषक के नाम से कोचिया द्वारा धान बेचने का मामला प्रकाश में आया है,मामला सामने आने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई थी, जांच के बाद टीम ने अपनी जाँच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। जिसमें धान खरीदी पर फर्जीवाड़ा पाया गया है।

ये भी पढ़ें –अब फ़्रांस में भी उठा राफेल डील का मामला, एनजीओ ने दर्ज की शिकायत

जानकारी के अनुसार मेढ़ा सोसायटी में ग्राम बधियाटोला निवासी बिसरीबाई के पास 2 एकड़ 20 डिसमिल जमीं है,उसकी ऋण पुस्तिका के माध्यम से 110 कट्टा मोटा धान बेंच दिया गया है,जबकि बिसरीबाई के खेत में अब तक धान की मिंजाई भी नहीं हुई है,जाँच में पाया गया की बिसरीबाई का पुत्र अधिया में लेकर दूसरे के खेत में धान की फसल तैयार की थी जिसे अपनी माँ की ऋण पुस्तिका के माध्यम से धान खरीदी केंद्र में बेंच दिया जबकि उसकी बिसरीबाई को इसकी जानकारी भी नहीं की उसकी ऋण पुस्तिका से धान बिक गया,पुरे मामले में सोसायटी प्रबंधक भी दोषी बताया जा रहा है क्योकि बगैर जांचे उसने दूसरे की ऋण पुस्तिका के माध्यम से कैसे धान बेंच दिया,हालाँकि एसडीएम ने दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात की है।