रायपुर से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान, समर शेड्यूल में और भी कई नई फ्लाईट्स

रायपुर से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान, समर शेड्यूल में और भी कई नई फ्लाईट्स

रायपुर से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान, समर शेड्यूल में और भी कई नई फ्लाईट्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: March 29, 2018 12:09 pm IST

रायपुर शहर से देश के दूसरे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाईट कनेक्टिवीटी तेजी से बढ़ रही है। अब रायपुर से सीधे श्रीनगर भी हवाई मार्ग से जुड़ गया है। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने अपनी रायपुर-दिल्ली फ्लाईट को श्रीनगर तक एक्सटेंड करने का फैसला किया है। मतलब यह फ्लाईट रायपुर से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाएगी।

यह पढ़ें – जोगी ने सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

इसके अलावा इंड़िगो ने समर शेड्यूल में बैंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद से भी रायपुर के लिए नई फ्लाईट के लिए शेड्यूल तय किया है। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक गर्मी के समय रायपुर से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, सिधी विमान सेवा नहीं होने से उन्हे पहले यहां से दिल्ली और फिर दिल्ली से श्रीनगर तक जाना पडता था। इसमें यात्रियों का अतिरिक्त समय बर्बाद होता है लेकिन अब इस फ्लाईट के एक्सटेंड होने से यात्रियों के समय की बचत होगी ।

 ⁠

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में