आर के राय और सियाराम कौशिक का मसला अनुशासन समीति के हवाले

आर के राय और सियाराम कौशिक का मसला अनुशासन समीति के हवाले

आर के राय और सियाराम कौशिक का मसला अनुशासन समीति के हवाले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 6, 2018 2:03 pm IST

छत्तीसगढ़ में राजयसभा चुनाव के दौरान मतदान न करने को लेकर  कांग्रेस के निलंबित विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक को पीसीसी ने जवाब माँगा था. जिसका  जवाब पीसीसी कार्यालय को मिल गया है। राय ओर सियाराम को राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करने के मामले में पीसीसी ने नोटिस जारी किया था। 

ये भी पढ़े –विधायक आरके राय ने निकाली कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भड़ास, नोटिस का जवाब सीधे राहुल गांधी को 

 

 ⁠

अब दोनों विधायकों का जवाब मिलने के बाद पीसीसी ने जवाब अनुशासन समीति को भेज दिया है। ज्ञात हो की अनुशासन समीति के अध्यक्ष बोधराम कंवर ही इस मामले में अंतिम फैसला करेंगे।

इस विषय पर आर  के राय ने अपने नोटिस का जवाब कल राहुल गांधी को भी भेजा था। जिसमे उन्होंने हुए पीसीसी को बघेल की  कंपनी  कहा था। 

web team IBC24

 


लेखक के बारे में