सीनियर से परेशान पीजी डाॅक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश

सीनियर से परेशान पीजी डाॅक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश

  •  
  • Publish Date - October 16, 2018 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। मेडिकल कालेज में तृतीय वर्ष रेजीडेंट डाक्टर ने आत्महत्या करने की  कोशिश की है। पीजी डाॅक्टर का नाम महावीर प्रसाद अग्रवाल है और वे मेडिसीन में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि डाक्टर महावीर को उनके सीनियर लंबे समय से परेशान कर रहे थे। कुछ दिन पहले हुए एक केस को लेकर खूब डांटा  भी था। इतना ही नहीं सीनियर डाक्टर उसे  25-30 घंटे की शिफ्ट में काम करवा रहे थे। इससे डाक्टर महावीर डिप्रेशन में आ गए थे।

ये भी पढ़ें –हादसे के 7 दिन बाद भी लाश के लिए भटक रहे परिजन

 

जिसके चलते  कल रात उन्होंने एटीजोलम नामक एंटी डिप्रेशन की 30 टैबलेट खा ली। जिसके बाद रात करीब 2 बजे उन्हें अंबेडकर अस्पताल के आईसीसीयू में एडमिट करवाया गया। अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर विवेक चैधरी बता रहे हैं कि डाक्टर के सुसाइट अटैम्प्ट का प्राइमरी रीजन शराबखोरी और परिवारिक लड़ाई सामने आई है। फिलहाल डाक्टर की स्थित सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि काॅलेज के कंल्सटेंट के उपर परेशान करने का आरोप लग रहा है बताया जा रहा है कि कल्संटेंट लगातार रेसीडेंट डाक्टरों के साथ गाली-गलौज करते हैं, इस वजह से पहले भी कई रेजीडेंट डाॅक्टर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं।

वेब डेस्क IBC24