हम भी है हैरान, प्रदेश की इस नगर पालिका ने बनाया डाॅग टाॅयलेट !
हम भी है हैरान, प्रदेश की इस नगर पालिका ने बनाया डाॅग टाॅयलेट !
होशंगाबाद। आपने अब तक मनुष्यों के लिए ही टायलेट बनाने की बात सुनी या पढ़ी होगी लेकिन अब आपको सुनकर ताज्जुब और हैरत होगी कि होशंगाबाद नगरपालिका अब पालतू कुत्तों को खुले में शौच से रोकने के लिए डाॅग टायलेट बनाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के लिए समूचा देश जुटा हुआ है ऐसे में होशंगाबाद नगरपालिका परिषद ने इस दिशा में एक अनोखा कदम आगे बढ़ाया है जिसमें देश में पहली बार डागी टायलेट बनाने की पहल की गई है।
कोलारस में मतदान से पहले बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी घायल, भाजपा विधायक पर पैसा बांटने का आरोप
शहर को साफ-सुधरा रखने के लिए नपा यह प्रयास कर रही है पहले चरण में एक स्थान पर डॉगी टॉयलेट बनाया गया है। नपा का मानना है कि शहर में लोग सुबह, शाम कुत्ता घुमाने जाते हैं और उन्हें पार्क, सड़क किनारे टॉयलेट करने के लिए छोड़ देते हैं। इससे शहर में गंदगी बढ़ रही है लोग अब सीधे शौचालयों में ही कुत्तों को टॉयलेट कराएंगे। शौचालय बनाने के बाद यदि लोग बाहर सड़क या पार्क में कुत्तों को टॉयलेट कराते पाए गए तो उनको चेतावनी दी जाएगी। आगे चलकर जुर्माना भी किया जायगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



