डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल संचालक राजेश शर्मा ने पूछताछ में कई राज उगले

डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल संचालक राजेश शर्मा ने पूछताछ में कई राज उगले

  •  
  • Publish Date - September 2, 2017 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

धोखाधडी के मामले में गिरफ्त में आये डॉल्फिन इंटरनेश्नल स्कूल संचालक राजेश शर्मा ने पूछताछ में कई राज उगले हैं. हालांकि पुलिस ने उन राज का खुलासा नहीं किया है. आईजी रायपुर ने खुद सरस्वती नगर थाने जाकर SIT से अलग से पूछताछ की जिसमें उसने कई चौकाने वाली बाते बताई. राजेश शर्मा ने उसने फरारी के दौरान गाजियाबाद में देघराम के नाम से फर्जी आधार कार्ड और ड्राईविंग लायसेंस बनवाने की बात बताई. आरोपी ने बताया कि उसकी मार्कशीट में राजेश भनोट का नाम लिखा है. साथ ही SIT आरोपी के संपत्ति के बारे में भी पता लगा रही है. वहीं फायनेंस कराई गए करीब 200 वाहनों के बारे में फायनेंस कंपनियो से भी दस्तावेज मांगे है.