मप्र कई भागों में शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी

मप्र कई भागों में शुक्रवार को हुई बूंदाबांदी

  •  
  • Publish Date - March 12, 2021 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल, 12 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों में शुक्रवार की बादलों की गरज के साथ बूंदाबांदी हुयी । इस दौरान आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के रीवा, इन्दौर और उज्जैन संभागों के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर वायु के चक्रवाती दबाव तथा राजस्थान के ऊपर हवा के उच्च दबाव के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है तथा बूंदाबांदी हो रही है।

उन्होंने कहा कि मौसम की यह स्थितियां प्रदेश में अगले दो दिन तक बनी रह सकती है।

प्रदेश के गुना, मांडला, छतरपुर और नौगांव में शुक्रवार सुबह तक क्रमश: 13, 6, तथा 0.2 और 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश के उमरिया और पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 0.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

भाषा दिमो रंजन

रंजन