ड्रग्स मामला: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने तलब किया

ड्रग्स मामला: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने तलब किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने बुधवार को तलब किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खान को सुबह लगभग 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में प्रवेश करते देखा गया।

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20,000 रुपये का कथित ऑनलाइन लेन-देन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि एनसीबी इस सौदे के बारे में खान का बयान दर्ज करना चाहती है।

गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप