फिर आंदोलन की तैयारी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी, किया अधिकार रैली निकालने का फैसला

फिर आंदोलन की तैयारी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी, किया अधिकार रैली निकालने का फैसला

  •  
  • Publish Date - February 11, 2018 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

 

रायपुर। प्रदेश के शिक्षाकर्मी एक बार फिर अपनी मांगो को लेकर आंदोलन की तैयारी में है। रविवार को छत्तीसगढ पंचायत सहायक शिक्षा संघ के बैनर तले शिक्षाकर्मियों ने एक महासम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में मौजूद शिक्षाकर्मियों ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए नया फेडरेशन बनाने की बात कही। साथ ही शिक्षाकर्मियों ने 25 तारीख को अधिकार रैली निकालने की बात भी कही। महासम्मेलन में शामिल शिक्षाकर्मियों के मुताबिक वे किसी भी स्थिती में वेतन विसंगती को दूर किए बिना संविलियन नही स्वीकार करेंगे।