संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आठ लोग झुलसे

संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आठ लोग झुलसे

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बलिया (उप्र), 28 फरवरी (भाषा) बलिया जिले के भीखा छपरा गांव में संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में करतब दिखाए जाते समय लगी आग में आठ लोग झुलस गए।

बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के भीखा छपरा गांव में शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कुछ लोग मुंह में पेट्रोल लेकर हवा के दबाव के सहारे आग निकाल रहे थे। इसकी वजह से आग लग गई, जिसमें प्रेम कुमार (13) एवं सुधीर उपाध्याय (17) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना में सिमरन (आठ), शिवानी (पांच) और संजय राम (35) समेत छह और लोग झुलस गए हैं ।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रशासनिक स्वीकृति के बिना आयोजित किया गया था और इस मामले में आयोजकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी