आरंग पहुंचा 14 हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

आरंग पहुंचा 14 हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - April 28, 2018 / 04:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। आरंग में फिर 14 हाथियों का दल आ धमका है। ग्राम गुल्लू में दंतैल हाथियों के आमद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है।

यूपीएससी के नतीजे घोषित, अनुदीप अव्वल, छत्तीसगढ़ से तीन ने लहराया परचम

ये भी पढ़ें- सतना में ट्रक ने बाराती कार को मारी टक्कर, दूल्हा सहित 6 लोगों की मौत

हाल ही में 4 हाथियों का दल आरंग में डेरा डाल रखा था जिसे वन विभाग ने वापस जंगल में खदेड़ा था। दूसरी बार आरंग में हाथियों का दल पहुंचा है। इस बार संख्या ज्यादा होने से वन विभाग और स्थानीय लोग दोनों चिंता में है।

ये भी पढ़ें- सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, 10-15 नक्सलियों को गोली लगने का दावा

लोगों को अपनी फसल के नुकसान का डर सता रहा है। वन विभाग स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को वापस जंगल में भेजने की कवायद में जुटा है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24