अयोध्या प्रकरण को लेकर गठित CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे पूर्व मंत्री पवैया, 32 आरोपियों से होगा सवाल-जवाब

अयोध्या प्रकरण को लेकर गठित CBI की विशेष अदालत में पेश होंगे पूर्व मंत्री पवैया, 32 आरोपियों से होगा सवाल-जवाब

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 05:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भोपाल। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया अयोध्या प्रकरण को लेकर गठित CBI की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए गुरुवार को लखनऊ रवाना हुए।

पढ़ें- जोगी के निधन के बाद जेसीसीजे में बिखराव के हालत, आज सीएम बघेल से मिलेंगे नाराज नेता

पवैया आज कोर्ट में पेश होंगे दरअसल विशेष अदालत में बाबरी मस्जिद के ढांचा ध्वंस मामले की बीते गुरुवार को सुनवाई शुरू हो चुकी है। इस मामले में पवैया सहित 32 आरोपियों में शामिल कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विनय कटियार, सहित सभी आरोपियों से सवाल पूछे जाएंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कम से कम 3 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन किया जाए, वरिष्ठ चि

CBI की ओर से पेश 354 गवाहों का बयान दर्ज कराने के बाद अगली कार्रवाई के लिए अदालत ने आरोपियों का बयान दर्ज करने के लिए एक हजार से अधिक सवालों की सूची तैयार की है। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष अदालत में रोजाना सुनवाई की जा रही है। आगामी 31 अगस्त को फैसला सुनाया जाना है।