रायपुर: फर्जी बैंक अफसर बनकर युवक से पूछा OTP, 1 लाख की ठगी
रायपुर: फर्जी बैंक अफसर बनकर युवक से पूछा OTP, 1 लाख की ठगी
प्रदेश में फर्जी कॉल के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर बैंक कर्मचारी बनकर इतने सफाई से फोन कॉल के जरिए ठगी को अंजाम देते हैं कि इनके झांसे में अफसर तक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार:पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन की 6 बोगियां जलकर खाक

ये भी पढ़ें- रायगढ़:संजय मार्केट में आग से 100 दुकानें जलकर खाक,करोड़ों का नुकसान
रायपुर के खमतराई में एक ऐसे ही एक फर्जी कॉल के जरिए बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक से ATM कार्ड की जानकारी ले ली गई और OTP पूछते ही युवक के अकाउंट से 1 लाख रूपए निकाल लिए गए.
ये भी पढ़ें- जेल में लालू यादव को चहेतों ने पहुंचाया चूड़ा, गुड़ और गर्म कपड़ा

ये भी पढ़ें- एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा तो पैसे फेंक बाथरूम भागा पटवारी
युवक को मोबाइल पर 1 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आने पर पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



