जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों के परिजनों का धरना शुरू

जेल में बंद आंदोलनकारी किसानों के परिजनों का धरना शुरू

  •  
  • Publish Date - January 21, 2018 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नरसिंहपुर। आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस की बर्बरता अब प्रशासन के लिए भी मुसीबत का सबब बनती जा रही है एक माह से अपने हक की मांग को लेकर एनटीपीसी को भूमि देने वाले पीड़ित किसानों पर प्रशासन की दमनकारीनीति और षड़यंत्रपूर्ण तरीके से आंदोलन को कुचलने जबरन किसानों पर लाठियां भांजने और फिर उन्हें जेल भेजने के विरोध में जिला मुख्यालय से 56 किलोमीटर दूर एनटीपीसी से आंदोलनकारी किसानों की रिहाई की मांग और स्थाई नौकरी की मांग को किसानों और उनकी महिलाओ के सामने आने के बाद अब 49 जेल में कैद आंदोलनकारियों की माताओ, महिलाओं और बच्चों के साथ शेष किसानों के परिजनों ने भी मोर्चा खोलते हुए एनटीपीसी के सामने धरना शुरू कर दिया है हालात को बिगड़ता देख प्रशासन ने वहाँ घेराबन्दी कर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया और विषेश टुकड़ी बल को भी बुलाया गया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24