कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू

कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में किसानों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है।

स्थानीय किसान नेता बबलू कालिया ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों के वापस होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि कस्बे के अंबेडकर पार्क में किसानों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है।

उन्होंने बताया, ‘रविवार की रात तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद सभी किसान अनशन स्थल से चले गए थे, लेकिन सोमवार सुबह किसान फिर आकर अनशन पर बैठ गए।’

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि