पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं?

पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं?

  •  
  • Publish Date - December 1, 2018 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

पेंड्रा। जवाहर नवोदय विद्यालय के एक ऑनलाइन फॉर्म में अजीबोगरीब सवाल पूछने से बवाल मचा है। दरअसल पांचवी कक्षा के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म दाखिल करने के दौरान पूछा गया कि वो शादीशुदा है या नहीं, शादीशुदा नहीं होने की स्थिति मे फॉर्म में मैरिटल स्टेटस डाला अनिवार्य है। जानकारी के अभाव में फॉर्म निरस्त करने का भी जिक्र किया गया है।

पढ़ें-प्लास्टिक के घातक परिणाम के प्रति जागरूक करने खुद बन गया प्लास्टिक मैन,देखिये 

फॉर्म में पूछे गए इस अजीबोगरीब सवाल से छात्र परेशान हो रहे हैं। साथ ही शिक्षा प्रणाली की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है, सवाल यह कि फॉर्म किसने तैयार किया है, जिसे राशन कार्ड और पांचवी कक्षा के फॉर्म में अंतर मालूम नहीं है। अगर ये चूक है तो देखना लाजिमी होगा कि प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेती है।