डांस फ्लोर पर दे दनादन, जमकर चले लात-घूसे
डांस फ्लोर पर दे दनादन, जमकर चले लात-घूसे
रीवा। शादी समारोह में डीजे न हो तो वो शादी फिकी-फिकी सी लगने लगती है. शादियों में बारातियों की पहली पसंद भी डीजे होती है. डीजे के फ्लोर पर अगर मनचाहा सॉन्ग ना बजे तो फ्लोर पर दे दनादन की नौबत आ जाती है.
डांस फ्लोर पर दे दनादन, जमकर चले लात-घूसे pic.twitter.com/RGlJoTTVuw
— Abhishek Mishra (@AbhiMishra444) February 21, 2018
ये भी पढ़ें- विदेशों में घूमा रे घूमर !
रीवा के शादी समारोह में भी कुछ ऐसा ही हुआ, शाम रंगीन हो रही थी. डीजे की धुन पर डीजे फ्लोर पर शादी के सुरूर में मदहोश बाराती झूम रहे थे. इसी बीच किसी दूसरे बाराती ने अपनी फरमाइश का गाना बजाने बोला, गाने बदलने के नाम पर बारातियों के दो गुट में बहस हो गई. फिर क्या था. डीजे फ्लोर पर ही बाराती एक दूसरे पर बरस पड़े, फ्लोर पर लात, घूसे, बेल्ट सब चले. दूल्हे की तो शादी हो गई पर कुछ मदहोश बाराती शादी समारोह से सीधे जेल पहुंच गए.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



