कोरिया जिले का पहला कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, अंबिकापुर कोविड अस्पताल से होगा डिस्चार्ज

कोरिया जिले का पहला कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ, अंबिकापुर कोविड अस्पताल से होगा डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया पहला मरीज स्वस्थ हो गया है, यह मरीज कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम के हल्दीबाड़ी का है जिसे 15 मई को भर्ती किया गया था। उसे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के विशेष कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 6 साल का बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के चार लोगों पर फैला संक्रमण

बता दें कि बीते 15 मई को कोरिया ज़िले के हल्दीबाड़ी इलाक़े में एक सैलून दुकान चलाने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो उत्तरप्रदेश के फतेहपुर अपनी पत्नी के इलाज़ के लिए गया था और वापसी के बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज और मिले, राज्य में एक्टिव मर…

अंबिकापुर के कोविड 19 अस्पताल में 8 दिन के इलाज के बाद उसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है और स्वास्थ्य भी बेहतर बताया जा रहा है ।कोविड-19 अस्पताल अम्बिकापुर ने कोरिया जिले के सीएमएचओ को इसकी जानकारी दी है, जल्द ही युवक को वहां से डिस्चार्ज किया जाएगा। कोरिया जिले में अब 5 एक्टिव केस शेष रह गए हैं।

ये भी पढ़ें: सुकमा से सटे मलकानगिरी में कोरोना के 10 नए मरीज मिले, महिला स्वास्थ…