सावन का पहला सोमवार, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में की गई विशेष पूजा

सावन का पहला सोमवार, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में की गई विशेष पूजा

  •  
  • Publish Date - July 10, 2017 / 05:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

बारह ज्योतिर्लिंग में चौथे स्थान पर माने जाने वाले ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए सावन के पहले सोमवार को लाखों भक्त तीर्थ स्थली पंहुचे हैं. खंडवा जिले में नर्मदा के तट पर स्थित भगवन ओम्कारेश्वर का गुलाब के फुलो से शृंगार किया गया है. देश भर से आये श्रद्धालु तडके पांच बजे से कतारों में लगकर दर्शन का इन्तजार कर रहे है. ओम्कारेश्वर में दर्शन का विशेष महत्व है क्योंकि यंहा पवित्र नर्मदा नहीं में दर्शन से पुन्य की प्राप्ति होती है और नर्मदा के बीच में ओमकार पर्वत पर ओम्कारेश्वर और दुसरे तट पर भगवान् ममलेश्वर ज्योतिर्लिग के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है. यंहा पर श्रद्धालु सावन में विशेष पूजन भी करवाते है.